मतदाता जागरूकता कार्यक्रम-2024
रोचक जानकारियॉ :-
1.राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
2 भारत में सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस वर्ष मनाया गया था?
3 भारत में मतदान करने की न्यूनतम्॒ आयु क्या है?
4 भारत में मतदान के लिए कौन पात्र हैं?
5 मतदाता पहचान के लिए कौन सा महत्वपूर्ण दस्तावेज आवश्यक है?
6 भारत में निर्वाचन व्यवस्था का संरक्षक कौन है ?
7 भारत में चुनाव आयोग के प्रमुख को क्या कहते हैं?
8 भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
9 पूरे देश में चुनाव संचालन की देखरेख एवं जिम्मेदारी किसकी होती है?
10 किसी राज्य था केन्द्र शासित प्रदेश में चुनाव के संचालन की देखरेख कौन करता है ?
11 भारत में मतदान जागरूकता को बढ़ावा देने के अभियान को क्या नाम दिया गया है ?
12 लालच प्रदान करके मतदाताओं को प्रभावित करने की प्रथा को क्या कहा जाता है ?
13 चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में किसे नामांकित किया जा सकता है ?
14 लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार जीतने के बाद क्या कहलाते है ?
15 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार चुनाव जीतने के बाद क्या कहलाते हैं ?
16 लोकसभा मे ( सिट)/( उम्मीदवारों ) सदस्यों की अधिकतम्॒ संख्या कितनी हैं ?
17 लोकसभा की कितने सिट चुनाव द्वारा भरी जाती है ?
18 लोकसभा की कितने सिट राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत की जाती है ?
19 झारखंड में लोकसभा की कुल कितने सिट हैं?
20 सबसे पहले चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( E V M ) का प्रयोग किस राज्य ने की थी ?
21 भारत में मतदाता सूची कितनी बार अघतन की जाती है ?
22 मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेवारी किसकी होती है ?
23 जो व्यक्ति किसी अन्य की ओर से मतदान करता है उसके लिए क्या शब्द है ?
24 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए कौन जिम्मेदार है ?
25 मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदाता पहचान के लिए किस आईडी का उपयोग किया जा सकता है ?
26 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता को क्या कहते हैं ?
27 मतपत्र पर प्राथमिकताएं अंकित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
28 एक निर्वाचित अधिकारी द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले भौगोलिक क्षेत्र को क्या कहते हैं ?
29 चुनाव के बाद वोटों की गिनती की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
30 मतदाता सुची अघतन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
31 झारखण्ड विधानसभा में ( सिटों) सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है ?
32 यदि कोई उम्मीदवार धर्म, जाति या समुदाय के नाम पर मत प्राप्त करता है, इस घटना को क्या कहते हैं ?
33 राज्यसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी है ?